समस्तीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला:पीएम के अपमान को लेकर जताया विरोध, पार्टी कार्यालय से जुलूस भी निकाला

Sep 1, 2025 - 16:30
 0  0
समस्तीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला:पीएम के अपमान को लेकर जताया विरोध, पार्टी कार्यालय से जुलूस भी निकाला
'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान दरभंगा में राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां को गाली दिए जाने के विरोध में सोमवार को जिले के सरायरंजन में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी दक्षिणी के जिला अध्यक्ष शशिधर झा ने की। लोगों ने भाजपा कार्यालय से जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गों का भ्रमण करती हुई खजूरी चौक पर पहुंची, जहां पर पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से राहुल की सभा में प्रधानमंत्री की मां के साथ अभद्र टिप्पणी की गई। इस तरह के आचरण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के लोग एक बार फिर बिहार में 2005 जैसी स्थिति लाना चाहते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए इस कार्यक्रम को प्रखंडस्तरीय कई नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि उनके मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई थी। गाली देने वाले को उसे समय रोका तक नहीं गया। अगर इन दोनों की मनसा ठीक रहती तो इस समय उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News