दफ्तरी ग्रुप के 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा:किशनगंज में आयकर विभाग का 25 ठिकानों पर रेड; 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स मिले

Sep 3, 2025 - 00:30
 0  0
दफ्तरी ग्रुप के 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा:किशनगंज में आयकर विभाग का 25 ठिकानों पर रेड; 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स मिले
किशनगंज में आयकर विभाग ने उद्योगपति जयकरण दफ्तरी से जुड़े ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की है। आयकर विभाग की सीनियर अधिकारी सुनीता कुमारी ने मंगलवार को छापेमारी के बाद ये कार्रवाई की। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में गोल्ड ज्वेलरी और 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स मिलने की बात सामने आ रही है। वहीं एक फर्नीचर शोरूम में अनियमितताओं का मामला भी सामने आया है, जहां खरीद-बिक्री के दौरान गलत तरीकों से सामान बेचा और खरीदा गया। आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की टीम ने दफ्तरी ग्रुप के 25 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें नेमचंद रोड, भगतटोली, धर्मशाला रोड, पश्चिमपाली और सुभाषपाली के आवासीय और कारोबारी परिसर शामिल हैं। यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं (Economic Irregularities), काले धन और हवाला नेटवर्क की जांच के लिए की गई। छापेमारी के दौरान विभाग ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए हैं। ये सभी अवैध लेनदेन से जुड़े हो सकते हैं। जांच अभी भी जारी है। अधिकारियों को और खुलासों की उम्मीद है। आयकर विभाग की टीम उद्योगपति जयकरण दफ्तरी से जुड़े ठिकानों पर पिछले शुक्रवार से ही छापेमारी कर रही है। 3 भाई मिलकर चलाते हैं दफ्तरी ग्रुप दफ्तरी ग्रुप का व्यवसाय चाय बागान, मॉल, कपड़ा, फर्नीचर, निर्माण, होटल और वाहन बिक्री क्षेत्रों में फैला है। इसे 3 भाई राजकरण, जयकरण और विजय करण मिलकर चलाते है। छापेमारी के दौरान सोमवार की रात ग्रुप के मालिक राजकरण दफ्तरी से पूछताछ की गई। इस दौरान उनके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद वे अचानक गिर पड़े। उन्हें पहले पश्चिम पाली के एक निजी नर्सिंग होम और फिर सिलीगुड़ी के आस्था नर्सिंग होम के ICU में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उनको कोलकाता के अपोलो अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस कार्रवाई से किशनगंज के व्यापारिक समुदाय में चिंता का माहौल है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कार्रवाई की समय सीमा भी स्पष्ट नहीं की गई है। 29 अगस्त को 4 राज्यों में कारोबारी के 40 ठिकानों पर IT रेड इससे पहले 29 अगस्त को 4 राज्यों के 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी हुई। बिहार के साथ-साथ गुजरात के सूरत, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और राजस्थान में IT ने रेड मारा। रेड से जुड़ी तस्वीरें देखिए... जानिए कौन हैं जयकरण दफ्तरी जयकरण दफ्तरी के पूर्वज आजादी से पहले राजस्थान के चुरू जिले से किशनगंज आए थे। उनके परदादा ने शहर के नेमचंद रोड पर कपड़े के व्यवसाय की दुकान खुला था। 90 के दशक में उन्होंने 5 एकड़ जमीन पर चाय के व्यवसाय में कदम रखा और आज वे लगभग 500 एकड़ में चाय बागान की खेती करते हैं। उनकी एक टी प्रोसेसिंग यूनिट भी है, जो देशभर में 'राजबाड़ी चाय' के नाम से प्रसिद्ध है। इसके अलावा किशनगंज में उनके कई मॉल और होंडा मोटरसाइकिल का शोरूम भी है। वे गोदरेज जैसी कई कंपनियों के अधिकृत डीलर भी हैं। किशनगंज के अलावा, ठाकुरगंज और कटिहार में भी उनके मॉल हैं। लोगों का कहना है कि उनके कई रिसॉर्ट भी हैं, जहां छापेमारी चल रही है। वे किशनगंज में एक बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के रूप में जाने जाते हैं। ---------- ये भी पढ़ें... कार्यपालक पदाधिकारी के 3 ठिकानों पर EOU की रेड:1.25 लाख कैश और प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात बरामद; पटना, सीवान और लखनऊ में हुई छापेमारी सीवान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ठिकानों पर बुधवार को EOU ने रेड की है। सीवान, पटना और लखनऊ में 9 घंटे छापेमारी चली। इस दौरान टीम ने 1.25 लाख कैश और कई प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात बरामद किए हैं। पूरी खबर पढ़िए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News