भागलपुर में किसानों के लिए नई पहल:नुक्कड़ नाटक से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, एक महीने तक चलेगा अभियान

Sep 3, 2025 - 00:30
 0  0
भागलपुर में किसानों के लिए नई पहल:नुक्कड़ नाटक से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, एक महीने तक चलेगा अभियान
भागलपुर जिले में किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए सहकारिता विभाग ने अनूठी पहल की है। जिले की सभी प्राथमिक कृषि साख समितियों में 26 अगस्त से 25 सितम्बर 2025 तक किसान सहकारी चौपाल का आयोजन होगा। इसमें नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को विभाग की 13 प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह अभियान दक्षिण बिहार के सभी जिलों में एक साथ शुरू किया गया है। चयनित नाट्य एजेंसियां निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सभी पैक्स में प्रस्तुति देंगी। कलाकारों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। वे स्थानीय भाषा में योजनाओं के नाम, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लाभ की जानकारी देंगे। विभाग नाट्य प्रस्तुति की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखेगा। असंतोषजनक प्रदर्शन पर एजेंसी को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। खासकर युवा और महिला किसानों को इससे लाभ मिलने की उम्मीद है। सरकार का मानना है कि योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचने से कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों तक पहुंचने का यह प्रयास एक अभिनव कदम है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News