डायट शेखपुरा में रक्तदान शिविर:15 डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया ब्लड डोनेट, प्राध्यापक और कर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Sep 3, 2025 - 00:30
 0  0
डायट शेखपुरा में रक्तदान शिविर:15 डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया ब्लड डोनेट, प्राध्यापक और कर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
शेखपुरा में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल की ओर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीएलएड द्वितीय वर्ष के 15 प्रशिक्षुओं के साथ प्राध्यापक और कर्मियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट संस्थान के प्राचार्य डॉ. सुशांत सौरभ ने की। रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रिंस पीजे, उपाध्यक्ष रोहित प्रसाद सिंह और सचिव संजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन रणवीर कुमार, आनंद कुमार और रीना कुमारी ने रक्तदाताओं की जांच की। रक्तदान करने वालों में डायट की व्याख्याता डॉ. कुमारी विजय लक्ष्मी, मुस्कान भारती, हर्षिता कुमारी समेत कई लोग शामिल थे। रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा- डॉ. रामाश्रय डॉ. रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रोटरी क्लब अध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान से हृदय स्वस्थ रहता है और शरीर में आयरन का स्तर संतुलित होता है। प्राचार्य सुशांत सौरभ ने प्रशिक्षुओं की सहभागिता की सराहना की। कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. नितिन कुमार, डॉ. रीना कुमारी, डॉ. तौकीर अहमद समेत अन्य व्याख्याता और डीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News