औरंगाबाद में करंट की चपेट में आकर टीचर की मौत:स्कूल से लौटने के बाद प्लग लगाने के दौरान लगा झटका, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत बताया

Sep 3, 2025 - 00:30
 0  0
औरंगाबाद में करंट की चपेट में आकर टीचर की मौत:स्कूल से लौटने के बाद प्लग लगाने के दौरान लगा झटका, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत बताया
औरंगाबाद में करंट के चपेट में आकर एक शिक्षक की मौत हो गई। घटना देव थाना क्षेत्र के कुम्हार बिगहा गांव की है। मृतक की पहचान बिगहा गांव के रहने वाले 45 साल के दिलीप पासवान के रूप में की गई है। मृतक दिलीप देव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुशहा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार की शाम स्कूल से लौटने के बाद घर में लगे बिजली बोर्ड में प्लग लगा रहे थे। इस दौरान वे करंट के चपेट में आ गए। परिजन ने कनेक्शन काटकर टीचर को छुड़ाया और इलाज के लिए देव स्थित सामुदायिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करंट से शिक्षक की मौत की सूचना पर देव थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। अपर थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा। 18 साल की बेटी की तैयारी में जुटे थे दिलीप पोस्टमॉर्टम के लिए शव को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन ने बताया कि दिलीप पासवान अपने परिवार के कमाने वाला इकलौते सदस्य थे। दिलीप चार बच्चों के पिता था। चारों बच्चों में से सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है, जिसकी शादी की तैयारियों को लेकर दिलीप अपने रिश्तेदारों, गांव के लोगों से बातचीत करते थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News