बेलदौर में पंचायत भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल:3.51 करोड़ की लागत से बन रहे बिल्डिंग की गुणवत्ता पर सवाल

Sep 1, 2025 - 12:30
 0  0
बेलदौर में पंचायत भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल:3.51 करोड़ की लागत से बन रहे बिल्डिंग की गुणवत्ता पर सवाल
खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के कुर्बान गांव में पंचायत सरकार भवन के निर्माण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। 3 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस भवन में घटिया ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। वार्ड सदस्य और ग्रामीणों ने बताया कि कार्य एजेंसी शिकायतों को नजरअंदाज कर रही है। विरोध करने पर ग्रामीणों को केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मानक के अनुसार निर्माण नहीं हुआ तो भवन एक साल में ही टूटने लगेगा। शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार, अंचलाधिकारी अमित कुमार और थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। पंचायत मुखिया रजनीकांत राहुल ने बताया कि कई अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन कार्य एजेंसी के दबाव में ग्रामीणों की बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है। ग्रामीण चाहते हैं कि जिला पदाधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें और उच्च स्तरीय जांच कराएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News