सिवान में गणेश विसर्जन:बैंड-बाजे और भक्ति उद्घोष के बीच दाहा नदी में बप्पा का विसर्जन, लोग बोले -अगली बरस जल्दी आना

Sep 1, 2025 - 12:30
 0  0
सिवान में गणेश विसर्जन:बैंड-बाजे और भक्ति उद्घोष के बीच दाहा नदी में बप्पा का विसर्जन, लोग बोले -अगली बरस जल्दी आना
सिवान शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में चार दिनों तक गणेश पूजा की धूमधाम रही। रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ इस पर्व का समापन हुआ। अस्थायी पंडालों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के बाद शोभा यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजे की गूंज, कलाकारों की प्रस्तुतियों, हाथी-घोड़ों की सवारी और श्रद्धालुओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय रहा। सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन शहर में थाना मोड़, बबुनिया मोड़ और स्टेशन रोड होते हुए श्रद्धालु टोली दाहा नदी के विभिन्न घाटों तक पहुंचे, जहां सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर रात प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवा रंग का गमछा पहनकर शामिल हुए और पूरे उत्साह से “गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष तू जल्दी आ” के नारे लगाते रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद लिया शहर की सब्जी मंडी, सोनारटोली सहित अन्य इलाकों में पिछले कई दिनों से गणेश पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। दिनभर श्रद्धालु पंडालों में उमड़ते रहे और भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर शोभा यात्रा को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस और प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी, ताकि विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। जगह-जगह पुलिस बल की निगरानी में शोभायात्रा गुजरती रही। गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने लायक था। विसर्जन के दौरान हर तरफ उल्लास देखने को मिला।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News