गृह रक्षक की अंतिम मेधा सूची जारी, 231 चयनित

Sep 1, 2025 - 04:30
 0  0
गृह रक्षक की अंतिम मेधा सूची जारी, 231 चयनित
भास्कर न्यूज |सीवान जिलाधिकारी सह जिला चयन समिति के अध्यक्ष डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक हुई, जिसमें 231 रिक्त पदों के लिए चयनित गृह रक्षा वाहिनी की अंतिम मेधा सूची को अनुमोदित किया गया। लिखित शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद गठित 5 सदस्यीय मूल्यांकन समिति द्वारा अंकों का परीक्षण कर योग्यता के आधार पर चयन सूची तैयार की गई।जिले में होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में शारीरिक दक्षता और मेडिकल टेस्ट पास करने वाले 231 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच आधार पर जारी कर दी गई है। जिसमें गैर आरक्षित के लिए 92 पदों पर मेरिट जारी की गई है। वही आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए 23 पद पर मेरिट लिस्ट जारी की गई है। अनुसूचित जाति के लिए 37 अनुसूचित जनजाति के लिए तीन, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 41,पिछड़ा वर्ग 28, पिछला वर्ग की महिलाएं साथ पदों पर होमगार्ड की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को इस दौरान आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासबुक, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र, आवासीय एवं जाति प्रमाण-पत्र आदि की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं छह पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही, चयनित अभ्यर्थियों को यह शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा कि वे कम से कम तीन वर्ष की सेवा गृह रक्षा वाहिनी, बिहार में देंगे एवं दहेज नहीं लेने और नहीं देने से संबंधित शपथ-पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद गठित 5 सदस्यीय मूल्यांकन समिति द्वारा अंकों का परीक्षण कर योग्यता के आधार पर चयन सूची तैयार की गई। सरकार के निर्देश पर कुल 231 रिक्त पदों पर 1.5 गुणा की औपबंधिक सूची तैयार कर एनआईसी के पोर्टल पर प्रकाशित की गई थी। आरक्षणवार रिक्त पदों का विवरण क्रमांक आरक्षण श्रेणी रिक्त पद महिलाओं को 35% आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, महिलाएं, आ र्थिक रूप से कमजोर, अनारक्षित के तहत मेरिट लिस्ट जारी की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News