बेतिया के बानुछापर थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया गांव में रविवार की शाम मामूली विवाद में कारपेंटर आजाद अंसारी (30) को गांव के ही युवक ने गोली मार दी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच), में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। गोली के छर्रे उसके पेट और बाएं जांघ में लगे हैं। वहीं जख्मी आजाद ने पुलिस को बताया कि उसका खलिहान गांव में ही है, जहां खेती के औजार, टायर गाड़ी और फार रखे जाते हैं। शाम में वह काम से लौटने के बाद चौक जा रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि कुछ लड़के खलिहान में खेलते हुए औजारों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मना करने पर उनके साथ हल्की कहासुनी हो गई। 1 साल पहले दी थी जान से मारने की धमकी इसी बीच गांव के गुड्डू शर्मा और उसका भाई वहां पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ने पर दोनों ने मारपीट की और फायरिंग कर दी। गोली से आजाद मौके पर ही गिर पड़ा। आसपास के लोग जुटे तब-तक दोनों आरोपी भाई फरार हो गए। जख्मी ने बताया कि करीब एक साल पहले भी गुड्डू शर्मा ने उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि, इससे पहले उनके बीच किसी तरह की बड़ी रंजिश नहीं थी। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग वहीं, इधर घटना की सूचना पर एसडीपीओ विवेक दीप घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। जबकि बानुछापर थानाध्यक्ष बबलू यादव अस्पताल पहुंचे और जख्मी से पूछताछ की हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गांव में हुई इस फायरिंग की घटना से लोगों में दहशत है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और गांव में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।