मतदाता सूची पुनरीक्षण का अंतिम दिन आज:2 लाख से अधिक हटवाने के लिए मिले आवेदन; 30 सितंबर को जारी होगा फाइनल लिस्ट
मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और सुधार कराने का आज अंतिम दिन है। इसके बाद प्राप्त सभी आवेदन, दावे और आपत्तियों के आधार पर जांच की जाएगी। जिसके लिए जिला स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है। यह टीम तय नियमों और साक्ष्यों की जांच के बाद निर्णय लेगी। इसके साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (SIR) में दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला है। आम जनता और युवा मतदाता जहां बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर रहे हैं। वहीं विपक्षी दलों के आवेदनों में नाम हटवाने की मांग ज्यादा है। माले ने नाम हटाने के लिए दिए 103 आवेदन निर्वाचन आयोग को अब तक कुल 128 आवेदन विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से मिले हैं। इनमें सबसे आगे वाम दल भाकपा-माले रही है, जिसने 118 आवेदन सौंपे हैं। जिसमें से 15 आवेदन नाम जोड़ने के लिए और 103 आवेदन नाम हटाने के लिए दिए गए है। दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सिर्फ 10 आवेदन दिए हैं और सभी नाम जोड़ने से संबंधित हैं। इसके अलावा अन्य किसी भी राजनीतिक दल की ओर से कोई आवेदन निर्वाचन आयोग को नहीं सौंपा गया है। 2 लाख से अधिक मतदाताओं ने नाम हटवाए बता दें कि राज्य स्तर पर आयोग को आम मतदाताओं की ओर से बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं। जहां 33,326 आवेदन नाम जोड़ने के लिए और 2,07,565 आवेदन नाम हटाने के लिए आए है। वहीं, 18 वर्ष से ऊपर के 15,32,428 नए मतदाताओं ने फॉर्म-6 भरकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया है। 30 सितंबर को जारी होगी वोटर लिस्ट जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभियान को पारदर्शी, सहभागी और समयबद्ध रूप में संचालित करें। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर, 2025 को होगा। निर्वाचन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए लोग वोटर हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0