फरार अपराधियों की होगी कुर्की

Sep 1, 2025 - 04:30
 0  0
फरार अपराधियों की होगी कुर्की
सीवान| समाहरणालय सभागार में सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, वहीं फरार अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने जेल से बेल पर निकले अपराधी व बदमाशों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। उसकी निगरानी के निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट किया। साथ ही थाना स्तर पर शातिर अपराधी, बदमाश, दबंग और समाज की शांति भंग करने वाले असामाजिक व उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने सभी थानाध्यक्षों को फरार अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की करने, शराब की खरीद-बिक्री, निर्माण व तस्करी पर रोक लगाने सहित अपराध नियंत्रण व लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि किसी भी थाने में एक भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। वाहनों की नियमित जांच के भी निर्देश दिए। डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों की परेशानी भी सुनी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News