राजस्व महाअभियान . शेखपुरा सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित हुआ:भूमि सुधार शिविर में ग्रामीणों ने अपने कागजातों में सुधार कराए

Aug 31, 2025 - 04:30
 0  0
राजस्व महाअभियान . शेखपुरा सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित हुआ:भूमि सुधार शिविर में ग्रामीणों ने अपने कागजातों में सुधार कराए
भास्कर न्यूज | सालमारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से शनिवार को ग्राम पंचायत शेखपुरा स्थित सामुदायिक भवन में भूमि संबंधी दस्तावेजों में सुधार के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जमीन संबंधी कागजात लेकर पहुंचे और दस्तावेजों में सुधार की प्रक्रिया पूरी की। मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने शिविर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। बताया कि लंबे समय से ग्रामीण जमीन संबंधी दस्तावेजों में गड़बड़ी और त्रुटियों के कारण परेशान थे, लेकिन इस तरह के शिविरों से घर के नजदीक ही समाधान मिल रहा है। राजस्वकर्मियों ने जानकारी दी कि शिविर 16 सितंबर को आयोजित होगा, ताकि जिन लोगों का कार्य इस बार नहीं हो पाया है, वे उसमें भाग लेकर लाभ उठा सकें। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं। मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने कहा कि दो दिनों का शिविर सभी समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त नहीं है। भूमि संबंधी मामलों में गड़बड़ियां अधिक होने के कारण कम से कम 15 दिन लगातार शिविर आयोजित करने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की है, ताकि ग्रामीण बार-बार परेशानी न उठाएं। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यदि शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं तो आम जनता को राजस्व कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकार की मंशा लोगों को आसानी से जमीन से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी प्रकार की दलाली और अवैध वसूली पर रोक लग सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News