बासोपट्टी पंचायत समिति की बैठक में विवाद:कटैया पंचायत में 7.5 करोड़ के काम पर उठे सवाल, मनरेगा में एक ही मजदूर से दोहरा काम
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विवाद हुआ। सदस्यों ने विकास कार्यों में अनियमितता, वित्तीय गड़बड़ियों और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए, जिससे बैठक में हंगामा हो गया। सिरियापुर पंचायत के पंसस रामनरेश ठाकुर ने एनबीडब्ल्यू वारंटी के बैठक में भाग लेने का मुद्दा उठाया। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कई क्षेत्रों में विकास कार्य न होने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। क्षेत्र संख्या 21, 22, 16, 18 समेत अन्य इलाकों में चार साल बीतने के बाद भी काम नहीं हुआ। कटैया पंचायत में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया। यहां एक ही मजदूर से एक ही समय में मनरेगा और पंद्रहवीं योजना के तहत काम कराया गया। इस पंचायत में खष्टम योजना से डेढ़ करोड़, पंद्रहवीं मद से तीन करोड़ और मनरेगा से तीन करोड़ रुपये के काम का मामला उजागर हुआ। बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के मुखिया मदन पासवान ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला मरीजों को बिना उचित इलाज के रेफर कर दिया जाता है। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा और बाल विकास योजनाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में बीडीओ अजीत कुमार, सीओ पूजा कुमारी, मनरेगा पीओ दिनेश कुमार, अस्पताल प्रभारी डॉ मणिभूषण समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0