मधेपुरा में लोगों ने चंदा जुटाकर खुद कराया रोड निर्माण:DM आवास से महज 300 मीटर दूर सड़क बदहाल, 15 साल से थी समस्या

Sep 2, 2025 - 16:30
 0  0
मधेपुरा में लोगों ने चंदा जुटाकर खुद कराया रोड निर्माण:DM आवास से महज 300 मीटर दूर सड़क बदहाल, 15 साल से थी समस्या
मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-14 में DM आवास से पूरब और अफसर कॉलोनी के ठीक पीछे बसे लोग आज भी पक्की सड़क से वंचित हैं। लगभग 15 साल से करीब 150 लोग इस मुहल्ले में रह रहे हैं, लेकिन अब तक सड़क बनाने की दिशा में प्रशासन या नगर परिषद की कोई पहल नहीं हुई। बरसात के मौसम में यहां कीचड़ और गड्ढों से सड़क की हालत नारकीय हो जाती है। लोगों को पैदल चलने में भी समस्या होती है। पोल के जगह बांस के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता से तंग आकर स्थानीय लोगों ने खुद चंदा कर सड़क निर्माण का जिम्मा उठाया। मोहल्ले वासियों ने लगभग 50 हजार रुपए जुटाए और ईंट, मिट्टी व राबिश डालकर सड़क को समतल बनाने का कार्य शुरू किया। 70 फीट लंबे गड्ढेनुमा हिस्सा JCB की मदद से समतल शंभु रजक के घर से दक्षिण दिशा में शिक्षक सनोज कुमार के घर तक करीब 70 फीट लंबे गड्ढेनुमा हिस्से को JCB की मदद से समतल किया गया। इसमें मोहल्ले के लोगों ने श्रमदान भी किया। मौके पर मौजूद शिक्षक सनोज कुमार, व्यवसायी भूपेंद्र यादव और पूर्व पार्षद सह समाजसेवी ध्यानी यादव ने कहा कि सड़क की खराब स्थिति से लोग लंबे समय से परेशान थे। अब मोहल्लेवासियों की पहल से समस्या का हल निकल रहा है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि सब काम सरकार या जनप्रतिनिधियों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता, समाज को भी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस अभियान में अरविंद यादव, राकेश कुमार, राजकिशोर यादव, शशिभूषण मंडल, मनीष कुमार, भूषण यादव, विलाश यादव, अशोक ठाकुर, नवनीत यादव, शंभु रजक, अनिल रजक, मंटू मुखिया, रमेश कुमार, ललन यादव समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News