नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को इच्छा के अनुसार पढ़ाई करनी है
भास्कर न्यूज|दरभंगा डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन के द्वारा दरभंगा शहर के राजकीय बंशी दास कन्या मध्य विद्यालय जी,एन,गंज,लहेरियासरा य मे "नई शिक्षा नीति का महत्व"विषयक संगोष्ठी सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को वर्ग 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया। जिसमे 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वर्ग 8 के सोनाक्षी कुमारी को प्रथम, कायनात फातमा को द्वितीय एवं राजवीर कुमार को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। जबकि चांदनी कुमारी, लक्ष्मीनंदन कुमारी, अनन्या कुमारी, निक्की कुमारी, राशि कुमारी, रखी कुमारी, अमृता कुमारी, सत्यम कुमार, आदित्य कुमार, आयुष कुमार एवं सोनाक्षी कुमारी को चौथे से पंद्रहवें स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीता चौधरी ने किया। उन्होंने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि डॉ प्रभात दास फाउंडेशन हमारे विद्यालय के बच्चों के बीच हमेशा कुछ न कुछ प्रतियोगिता करते रहते है। आज बहुत ही ज्वलंत मुद्दा पर कार्यक्रम किया गया है नई शिक्षा नीति का महत्व अति आवश्यक है। इस नीति से विद्यार्थियों को अपने इच्छा के अनुसार पढ़ाई करना है। उसे जिस विषय में मन लगेगा उसी विषय को लेकर पढ़ना है और आगे बढ़ाना है। वहीं निर्णायक मंडली में शिक्षिका नूतन कुमारी एवं शिक्षक संजीव कुमार थे। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के अनिल कुमार सिंह ने किया। मौके पर संजू शर्मा, नुसरत जहां एवं किरण प्रसाद मौजूद थी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0