एनडीए में सीट बंटवारे पर जल्द होगी बैठक:मांझी ने कार्यकर्ताओं से कहा- अगर पार्टी के 40 विधायक बनते हैं, तो सरकार पर दबाव बना सकते

Sep 1, 2025 - 00:30
 0  0
एनडीए में सीट बंटवारे पर जल्द होगी बैठक:मांझी ने कार्यकर्ताओं से कहा- अगर पार्टी के 40 विधायक बनते हैं, तो सरकार पर दबाव बना सकते
हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भागलपुर के टाउन हॉल में आयोजित जनसभा में महत्वपूर्ण बयान दिए। उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जल्द बैठक होगी। इसमें तय होगा कि कौन सी पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी। मांझी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर पार्टी के 40 विधायक बन जाते हैं, तो सरकार पर दबाव बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम एक अनुशासित पार्टी हैं। सीट बंटवारे का फैसला एनडीए की बैठक में लिया जाएगा। राहुल की यात्रा बेमतलब की है राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर मांझी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह अधिकार यात्रा नहीं, बल्कि बेमतलब की यात्रा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली देना घटिया राजनीति है। मांझी ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को लग रहा है कि 2025 में उन्हें कोई पूछने वाला नहीं होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा कि उनका राजनीति में आना अच्छी बात होगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News