ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश:कुर्था थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को विधानसभा चुनाव के लिए अलर्ट रहने दी हिदायत

Aug 3, 2025 - 20:30
 0  0
ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश:कुर्था थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को विधानसभा चुनाव के लिए अलर्ट रहने दी हिदायत
कुर्था (अरवल) स्थानीय थाना परिसर में रविवार को थाना क्षेत्र के चौकीदारों और दफादारों की परेड आयोजित की गई। इस परेड की अध्यक्षता कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने की। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने चौकीदारों और दफादारों को ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने की हिदायत दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी चौकीदार और दफादार शराब कारोबारियों और शराबियों पर नजर रखें। साथ ही उन्होंने ऐसे सामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को कहा जो विधानसभा चुनाव के दौरान अशांति फैला सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर थाने को रिपोर्ट दें। इससे समय रहते उन पर कार्रवाई की जा सकेगी। थानाध्यक्ष ने अपने क्षेत्र में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखने और इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाने को देने का आग्रह किया। इस अवसर पर चौकीदार दफादार संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह, उमाकांत सिंह, कमल यादव, विनोद यादव समेत कई चौकीदार और दफादार उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News