जमुई में ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत:दूसरी दुर्घटना में दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था, ट्रक में मारी टक्कर एक घायल
जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के बंझुलिया के पास हुई, जहां सौरव कुमार, पिता सुवेंदु कुमार रावत, बाइक से अपने साथी के साथ स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे तत्काल जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। 'ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया' घायल सौरव ने बताया कि, 'हम गिद्धौर स्टेशन टाटा थावे कटिहार ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। तभी बंझुलिया के पास एक ट्रक जो आगे आगे चल रही थी। ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया उसके बाद मेरी बाइक पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। फिलहाल सौरभ का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।' बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर दूसरी घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र इलाके में हुई। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें नीतीश कुमार (22), पिता नसीम मांझी, निवासी गिद्धौर मुसहरी, गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उसे गिद्धौर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया। हालांकि, जमुई ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजन मृतक का शव बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही घर लेकर चले गए। फिलहाल गिद्धौर थाने के पुलिस दोनों घटना के मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0