नदी में डूबने से बुजुर्ब की मौत:भोजपुर में दूसरे दिन मिली लाश, पैर फिसलने से हुआ हादसा

Aug 30, 2025 - 08:30
 0  0
नदी में डूबने से बुजुर्ब की मौत:भोजपुर में दूसरे दिन मिली लाश, पैर फिसलने से हुआ हादसा
भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव में नदी में डूबे बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है। उनका शव शुक्रवार को नदी किनारे से मिला। मृतक गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव निवासी स्व.मोती लाल राम के 72 साल के बेटे शिव नारायण राम है और वह किसान थे। मृतक के बेटे हरेराम ने बताया कि वह गुरुवार को टॉयलेट करने के लिए घर से निकले थे। उसी दौरान वह नदी में गिरकर डूब गए। कुछ घंटे तक घर वापस नहीं लौटे, तो परिजन खोजबीन करने निकले और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। परिजन ने गुरुवार को उनकी काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। नदी किनारे लोगों ने शव को देखा जब गांव का एक व्यक्ति नदी की तरफ गया, तो नदी किनारे शव को देखा। उसने इसकी सूचना उनके परिजन को दी। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक बुजुर्ग के परिवार में पत्नी राज केसरी देवी व तीन बेटी माया कुमारी,लीला कुमारी, ममता कुमारी एवं में बेटा हरेराम है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी राज केसरी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News