भागलपुर में 23 साल के युवक की मौत:बिजली के पोल से लगा करंट, स्विच ऑन करते ही लगा झटका; परिवार में अकेला कमाने वाला था

Aug 30, 2025 - 12:30
 0  0
भागलपुर में 23 साल के युवक की मौत:बिजली के पोल से लगा करंट, स्विच ऑन करते ही लगा झटका; परिवार में अकेला कमाने वाला था
भागलपुर में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। स्विच ऑन करने के दौरान बिजली के पोल से झटका लगने से जान चली गई। मृतक की पहचान सच्चितानंद कॉलोनी निवासी नीरज कुमार(23) के तौर पर हुई है। घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र की है। मृतक के पिता अधिक लाल मंडल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम नीरज काम से घर लौटा था। घर के बाहर लगे बिजली के पोल पर बल्ब नहीं जल रहा था। अंधेरा दूरा करने के लिए उसने पोल पर लगे स्विच को दबाया। स्विच ऑन करते ही उसे झटका लगा और सड़क पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उठाकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रशासन से मुआवजे की मांग नीरज की शादी 2019 में हुई थी। 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी है। मेहनत-मजदूरी करके पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। घर में कमाने वाला इकलौता है। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित पीड़ित ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News