तेजस्वी के खिलाफ तेज प्रताप का विरोध:जहानाबाद में छोटे भाई पर बरसे, कहा- परिवार में RSS के जयचंद बैठे

Aug 31, 2025 - 00:30
 0  0
तेजस्वी के खिलाफ तेज प्रताप का विरोध:जहानाबाद में छोटे भाई पर बरसे, कहा- परिवार में RSS के जयचंद बैठे
जहानाबाद में एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। लखवार हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तेज प्रताप ने कहा कि वह तेजस्वी से पहले से ही यात्रा कर रहे हैं। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनके परिवार में आरएसएस के 'जयचंद' मौजूद हैं, जिन्होंने उन्हें परिवार से अलग करवाया। उन्होंने कहा कि जो उनका नहीं हुआ, वह जनता का क्या होगा। अपनी संभावित सरकार के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर बिहार के युवाओं को रोजगार देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को 'पलटूचाचा' कहा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ा है, अपराध लगातार हो रहे हैं और मंत्रियों पर हमले हो रहे हैं। सामाजिक न्याय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह गांव की पगडंडी पर चलकर किया जा सकता है, हेलीकॉप्टर या एसी कार में बैठकर नहीं। उन्होंने अपने संगठन में शामिल होने वालों को चुनाव टिकट देने का वादा किया, लेकिन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इस बारे में भविष्य में बताने की बात कही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News