शिवहर डीएम ने किया पारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण:कुशहर में निर्माणाधीन भवन की धीमी गति पर जताई नाराजगी, तेजी लाने का निर्देश दिया

Dec 14, 2025 - 20:30
 0  0
शिवहर डीएम ने किया पारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण:कुशहर में निर्माणाधीन भवन की धीमी गति पर जताई नाराजगी, तेजी लाने का निर्देश दिया
शिवहर की जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने आज शिवहर प्रखंड के कुशहर स्थित पारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन नए भवन के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बीएमएससीआईएल (BMSCIL) को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। साथ ही कार्यस्थल पर विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को तत्काल नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने और एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। पारा मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद डीएम ने कुशहर में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी जायजा लिया। यहां भी उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने शिवहर-मीनापुर राज्य उच्च पथ पर 13वें और 17वें किलोमीटर के बीच चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को इस कार्य को भी तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य ही प्रशासन की प्राथमिकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News