औरंगाबाद में शराब के खिलाफ छापेमारी, 15 लीटर बरामद:1000 लीटर जावा महुआ नष्ट, थानाध्यक्ष बोले- तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Dec 15, 2025 - 01:30
 0  0
औरंगाबाद में शराब के खिलाफ छापेमारी, 15 लीटर बरामद:1000 लीटर जावा महुआ नष्ट, थानाध्यक्ष बोले- तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
औरंगाबाद में रविवार को शराब के खिलाफ छापेमारी की गई। नशे के कारोबार खिलाफ माली थाना की पुलिस ने अभियान तेज करते हुए रविवार की शाम थाना क्षेत्र के फुलडीहा टोले भूईंया बिगहा गांव में छापेमारी की। यह कार्रवाई माली थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब और शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को नष्ट किया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगता ही शराब तस्कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फुलडीहा टोले में अवैध महुआ शराब का निर्माण दोबारा शुरू किया गया है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के उद्देश्य से पुलिस टीम गठित कर गांव के पास रामरेखा नदी के किनारे छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नदी के साइड से करीब 15 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। 1000 लीटर जावा महुआ नष्ट इसके अलावा पुलिस ने मौके पर मौजूद लगभग 1000 लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया। वहीं, शराब निर्माण में प्रयुक्त ड्रम, बर्तन और अन्य उपकरणों को भी पुलिस ने मौके पर ही तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया, ताकि भविष्य में दोबारा अवैध शराब का निर्माण न हो सके। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में माली थाना में सनहा दर्ज कर लिया गया है और बिहार राज्य मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर शराब निर्माण व तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि फुलडीहा टोला भूईंया बिगहा गांव कुटुंबा और माली थाना क्षेत्र की सीमा पर रामरेखा नदी के तट पर स्थित है। यह इलाका लंबे समय से अवैध शराब निर्माण के लिए कुख्यात रहा है और इसे शराब का हब भी माना जाता है। पहले कई बार यहां छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस ने जोखिम उठाते हुए यह कार्रवाई की, जिसे स्थानीय स्तर पर सराहा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News