नवादा में पुलिस कस्टडी से कैदी फरार:सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से मचा हड़कंप, इलाज के दौरान शौचालय की खिड़की से कूदकर भागा
बिहार के नवादा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस कस्टडी से एक कैदी फरार हो गया। यह घटना नवादा सदर अस्पताल से जुड़ी है, जहां इलाज के लिए लाए गए एक कैदी ने सुरक्षा में चूक का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफलता हासिल कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। मामला नवादा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित कैदी वार्ड का है। यहां आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में जेल में बंद एक कैदी इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि फरार कैदी की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। शौचालय जाने के बहाने हुआ फरार ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के अनुसार, कैदी बार-बार शौचालय जाने की बात कह रहा था। इसी क्रम में वह शौचालय की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक कैदी अस्पताल परिसर से बाहर निकल चुका था। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। नालंदा का रहने वाला है फरार कैदी फरार कैदी की पहचान नालंदा जिले के निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र पहलाद कुमार सोनी के रूप में की गई है। वह आर्म्स एक्ट समेत अन्य आपराधिक मामलों में मंडल कारा नवादा में बंद था। बताया जा रहा है कि जेल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पुलिस लाइन की एक टीम के साथ सदर अस्पताल लाया गया था। यहीं इलाज के दौरान उसने मौका पाकर फरारी काट ली। 12 दिसंबर को लाया गया था इलाज के लिए सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. एस. डी. अरैयर ने बताया कि 12 दिसंबर को उक्त कैदी को मंडल कारा नवादा से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। जांच के दौरान उसके हाथ में समस्या और ब्लड प्रेशर काफी हाई पाया गया था, जिसके कारण उसे कैदी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल कैदी के फरार होने की घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर कैदी की निगरानी में चूक को गंभीर लापरवाही माना जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फरारी के वक्त सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका क्या रही और कहीं किसी स्तर पर लापरवाही तो नहीं बरती गई। छापेमारी तेज, गिरफ्तारी के प्रयास जारी नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि फरार कैदी की तलाश में जिलेभर में छापेमारी की जा रही है। आसपास के इलाकों में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही कैदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस मामले में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार कैदी की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0