ठाकरे की रफ्तार और हर्ष दुबे की स्पिनर की धार के सामने नार्थ ईस्ट जोन फ्लॉप

Aug 30, 2025 - 00:30
 0  0
ठाकरे की रफ्तार और हर्ष दुबे की स्पिनर की धार के सामने नार्थ ईस्ट जोन फ्लॉप
तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे के तीन ओवर में तीन विकेट की बदौलत मध्यक्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र के 168 रन तक सात विकेट चटकाकर मैच पर अपना दबदबा कायम किया. पूर्वोत्तर की टीम एक समय दो विकेट पर 128 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी लेकिन वामहस्त स्पिनर हर्ष दुबे (17 ओवर में 19 रन पर दो विकेट) और उनके विदर्भ के साथी ठाकरे (11 ओवर में 23 रन पर तीन विकेट) ने पांच ओवर के अंदर सिर्फ छह रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके अलावा कप्तान रोंगसेन जोनाथन (चार) रन आउट हो गए. इससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 128 रन से सात विकेट पर 136 रन हो गया. अंकुर मलिक (नाबाद 31) और पालजोर तमांग (नाबाद तीन) ने इसके बाद हालांकि टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News