मुंगेर में मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़:एसपी ने किया खुलासा, कारीगर और मकान मालिक अरेस्ट; चोरी-छिपे बनाते थे हथियार
मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोषी टोला मोहल्ले में गुरुवार को एक अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए। इस अभियान का नेतृत्व कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने किया। पुलिस ने मौके से एक कारीगर और मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया है। मकान मालिक घनी आबादी वाले मोहल्ले में अपने घर में लंबे समय से चोरी-छिपे हथियारों का निर्माण करवा रहा था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई गुरुवार को आदर्श थाना जमालपुर में एसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कासिम बाजार थाना प्रभारी रूबीकांत कच्छप को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, घोषी टोला मोहल्ले के एक निजी आवास में अवैध मिनीगन फैक्ट्री संचालित की जा रही थी और अवैध आग्नेयास्त्र बनाए जा रहे थे। इस सूचना के आधार पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने घोषी टोला स्थित पंकज साह के तीन मंजिला मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पंकज साह के बेडरूम में ही अवैध मिनीगन फैक्ट्री संचालित पाई गई। 1 बेस मशीन, 2 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 3 अर्द्धनिर्मित मैगजीन बरामद छापेमारी के दौरान मिनीगन फैक्ट्री के मिस्त्री जितेंद्र कुमार पंडित, जो पुरानीगंज कुम्हार टोली का निवासी है, और गृह स्वामी पंकज कुमार, जो घोषी टोला का निवासी है, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि फैक्ट्री से 1 बेस मशीन, 2 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 3 अर्द्धनिर्मित मैगजीन, 4 बट प्लेट, 5 बैरल और 6 ट्रिगर बरामद किए गए हैं। इस बरामदगी और गिरफ्तारी के संबंध में कासिम बाजार थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने यह भी बताया कि मिस्त्री जितेंद्र कुमार पंडित का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है। विशेष छापेमारी दल में थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, प्रभारी थानाध्यक्ष सोनू कुमार, एसआई दीपक कुमार, एएसआई पिंटू कुमार, पुरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार और जिला आसूचना इकाई, मुंगेर की टीम शामिल थी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0