‘नाला, सड़क, जलापूर्ति की योजनाओं की गुणवत्ता से खिलवाड़ नहीं’:मुजफ्फरपुर के DM ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, बोले- योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी न करें अधिकारी
मुजफ्फरपुर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शहरी विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बेला स्थित बियाडा कक्ष में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं को बेहतर और सुलभ बनाना था। सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, मुख्यमंत्री शहरी हर घर नल-जल योजना, हर घर नली-गली योजना, स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन और उसकी क्रियाशीलता, साथ ही नाला एवं सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक निकाय और योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए। सेन ने स्पष्ट किया कि शहरी जीवन को बेहतर बनाने के लिए आधारभूत संरचना के विकास की योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से लागू करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन सिद्धांतों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बुडको के परियोजना निदेशक को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के लिए भी निर्देशित किया। सेन ने इस बात पर जोर दिया कि नाला, सड़क और जलापूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं सीधे आम नागरिकों के जीवन से जुड़ी होती हैं। अतः, इन सुविधाओं की गुणवत्ता और टिकाऊपन अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे लंबे समय तक नागरिकों को लाभ पहुंचा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करने के लिए न केवल नई योजनाओं की स्वीकृति आवश्यक है, बल्कि स्वीकृत योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन भी उतना ही महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की स्थिति बैठक में जानकारी दी गई कि मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में बुडको की ओर से कुल 258 चयनित योजनाओं को क्रियान्वित किया जाना है। इनमें से 177 योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर उनका तकनीकी अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 70 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति भी दी जा चुकी है, जिनमें से 59 योजनाओं का टेंडर प्रकाशित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष योजनाओं की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाए ताकि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो। हर घर नल-जल योजना पर विशेष फोकस मुख्यमंत्री शहरी हर घर नल-जल योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान जल संकट की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में शेष बचे हुए गृह संयोजनों को शीघ्र पूर्ण करना अत्यंत आवश्यक है। इसके निमित्त जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लंबित नल-जल संयोजनों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण कराएं। हर घर नली-गली योजना एवं स्ट्रीट लाइट की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हर घर नली-गली योजना तथा अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइट की भी निकायवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालियों की सफाई, निर्माण और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए ताकि जलजमाव की समस्या से नागरिकों को राहत मिल सके। स्ट्रीट लाइट के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्याप्त एवं कार्यशील स्ट्रीट लाइट शहरी सुरक्षा और नागरिक सुविधा दोनों के लिए आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि खराब स्ट्रीट लाइटों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए तथा शत-प्रतिशत अधिष्ठापन एवं क्रियाशीलता की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाय। इसके लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से नगर निकायों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करें ताकि योजनाओं की प्रगति की सतत निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर नियमित संवाद और समन्वय से ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं का समाधान संभव है। इसके साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रहे गतिरोध, भूमि विवाद एवं अतिक्रमण की समस्याओं को दूर करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं अंचलाधिकारी मुसहरी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निर्माणाधीन नाला कार्यों का स्थल निरीक्षण बैठक की समाप्ति के उपरांत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुडको की ओर से शहर में निर्माणाधीन नाला निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कन्हौली, बीएनपी-6 तथा मालीघाट क्षेत्र में चल रहे नाला निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाई जाए और इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि शहरी नागरिकों को जलनिकासी की समस्या से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण कार्य पूर्ण होने से न केवल जलजमाव की समस्या दूर होगी, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति में भी सुधार आएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0