अस्पताल में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी-प्रभारी अधीक्षक:बेतिया अस्पताल में विवाद, मारपीट पर प्रशासन सख्त; मृतका के परिजनों सहित अन्य पर होगी FIR

Jan 29, 2026 - 20:30
 0  0
अस्पताल में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी-प्रभारी अधीक्षक:बेतिया अस्पताल में विवाद, मारपीट पर प्रशासन सख्त; मृतका के परिजनों सहित अन्य पर होगी FIR
बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हाल के दिनों में लगातार हो रहे विवाद और मारपीट की घटनाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मृतका शिक्षिका के परिजनों सहित सरस्वती पूजा के दिन हुए विवाद में शामिल लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। गुरुवार को अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई, जो कई घंटों तक चली। बैठक के दौरान गहमागहमी का माहौल रहा और मेडिकल छात्रों व प्रशासन के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। अस्पताल परिसर और छात्रावास में मिले सुरक्षा इंटर्न मेडिकल छात्रों ने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि जब तक अस्पताल परिसर और छात्रावास में उन्हें पूरी सुरक्षा नहीं मिलेगी, तब तक वे भयमुक्त होकर कार्य नहीं कर सकते। छात्रों का कहना था कि देर रात हॉस्टल गेट पर धमकी देने, बाहर निकलने पर जान से मारने की चेतावनी और मारपीट की घटनाओं से उनका मनोबल टूट रहा है। विवाद करने वालों पर दर्ज कराएंगे एफआईआर उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व बार-बार अस्पताल परिसर में घुसकर विवाद करते हैं, जिससे महिला डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। छात्रों ने 24 घंटे प्रभावी सुरक्षा, प्रवेश पर सख्त जांच, सीसीटीवी निगरानी और पुलिस गश्ती की मांग की। बैठक के बाद प्रभारी अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इंटर्न छात्रों से मारपीट और विवाद करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से अपील की कि मरीजों का इलाज परिवार भाव से करें। डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। अस्पताल परिसर, ओपीडी, इमरजेंसी और छात्रावास के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस से समन्वय कर नियमित गश्ती भी कराई जाएगी। जीएमसीएच में पिछले कुछ महीनों में कई मामले सामने आए बैठक में अर्थो विभाग के एचओडी डॉ. राजीव कुमार, डॉ. राजेश कुमार, गायनी विभाग की एचओडी डॉ. मालविका, डॉ. अनिल कुमार, सर्जरी विभाग के डॉ. सुमित कुमार, डॉ. सुधीर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि जीएमसीएच में पिछले कुछ महीनों में कई विवाद सामने आ चुके हैं, जिनमें जीविका दीदियों से झड़प, शव को घंटों कब्जे में रखने, शिक्षिका की मौत के बाद परिजनों से मारपीट और बस स्टैंड निवासी युवक के साथ मारपीट जैसी घटनाएं शामिल हैं। प्रशासन ने संकेत दिया है कि अब ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई तय है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News