अलर्ट! खगड़िया में 2 से 13 फरवरी तक इंटर परीक्षा:दो पालियों में होगी, 31 केंद्रों पर कड़ी निगरानी; क्वेश्चन पेपर की वीडियोग्राफी

Jan 29, 2026 - 20:30
 0  0
अलर्ट! खगड़िया में 2 से 13 फरवरी तक इंटर परीक्षा:दो पालियों में होगी, 31 केंद्रों पर कड़ी निगरानी; क्वेश्चन पेपर की वीडियोग्राफी
खगड़िया में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्देशानुसार यह परीक्षा जिले के सभी 31 अनुमोदित केंद्रों पर दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संचालन के लिए खगड़िया जिला प्रशासन ने व्यापक प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था की है। गोपनीय प्रश्न पत्रों को संबंधित बैंक या बज्रगृह से निर्धारित समय पर गश्ती दंडाधिकारी और केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में निकाला जाएगा। प्रश्न पत्रों की निकासी और खोलने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कदाचार रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त वीडियोग्राफर भी तैनात किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के बाहर "आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं" संबंधी सूचना फ्लैक्स लगाए जाएंगे। परीक्षा ड्यूटी में तैनात केंद्राधीक्षक, वीक्षक और अन्य कर्मियों को परीक्षा के दिन सुबह 7 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक और प्रत्येक कक्ष में न्यूनतम दो वीक्षक तैनात रहेंगे। सभी कर्मियों के लिए पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी बैठेंगे। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था होगी। परीक्षा भवन में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जूते-मोजे, इरेज़र और व्हाइटनर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। दिव्यांग परीक्षार्थियों को नियमानुसार श्रुतिलेखक की सुविधा और प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षार्थियों की पहचान प्रवेश पत्र और फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। खगड़िया के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों और आम नागरिकों से परीक्षा अवधि के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखने तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन में सहयोग करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News