हथियारों की सूचना पर गौतम नगर में पुलिस की छापेमारी:सहरसा में कमरे, अलमारी, छत और आंगन सहित सभी ठिकानों की बारीकी से जांच

Jan 29, 2026 - 19:30
 0  0
हथियारों की सूचना पर गौतम नगर में पुलिस की छापेमारी:सहरसा में कमरे, अलमारी, छत और आंगन सहित सभी ठिकानों की बारीकी से जांच
सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर वार्ड संख्या 15 में अवैध हथियार रखे होने की सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने व्यापक छापेमारी की। हालांकि, घंटों चली सघन तलाशी के बावजूद पुलिस को मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। यह कार्रवाई मधेपुरा जिले में गिरफ्तार एक अपराधी से मिली जानकारी के आधार पर की गई थी। अपराधी ने पूछताछ में बताया था कि सहरसा के गौतम नगर वार्ड नंबर 15 निवासी अभिजीत सिंह के घर में भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे गए हैं। सभी संभावित ठिकानों की बारीकी से जांच सूचना की गंभीरता को देखते हुए मधेपुरा और सहरसा जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गुरुवार दोपहर गिरफ्तार अपराधी को मधेपुरा पुलिस की अभिरक्षा में सहरसा लाया गया। उसकी निशानदेही पर अभिजीत सिंह के घर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने घर के हर कमरे, अलमारी, छत और आंगन सहित सभी संभावित ठिकानों की बारीकी से जांच की। कोई भी अवैध हथियार या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली इतनी व्यापक तलाशी के बावजूद पुलिस को कोई भी अवैध हथियार या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि मधेपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी से मिली सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस हर सूचना को गंभीरता से लेती है और उसी के अनुरूप कार्रवाई करती है। पूरे मामले की जांच जारी डीएसपी ने यह भी बताया कि फिलहाल छापेमारी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस अब सूचना देने वाले अपराधी के बयान की दोबारा समीक्षा कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने पुलिस को गुमराह तो नहीं किया। छापेमारी के बाद गौतम नगर इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News