जेल से जमानत पर निकलते ही युवक पर फायरिंग:सीवान में बाइक-हेलमेट में लगी गोली, घर लौटने समय हुई घटना

Jan 30, 2026 - 01:30
 0  0
जेल से जमानत पर निकलते ही युवक पर फायरिंग:सीवान में बाइक-हेलमेट में लगी गोली, घर लौटने समय हुई घटना
सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। थाना क्षेत्र के सोनधानी गांव के पास गुरुवार को कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में युवक बाल-बाल बच गया, जबकि उसकी बाइक और हेलमेट में गोली लगने से इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक की पहचान रामपुर कोठी गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ मंधन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रोहित अपनी बहन के घर गया हुआ था और वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सोनधानी गांव के पास पहले से घात लगाए कार सवार अपराधियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली शरीर में नहीं लगी अचानक हुई इस घटना से युवक घबरा गया, लेकिन सूझबूझ से उसने अपनी जान बचा ली। फायरिंग के दौरान एक गोली उसकी बाइक और दूसरी गोली हेलमेट पर जा लगी। गनीमत रही कि गोली शरीर में नहीं लगी, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर हाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। इसके साथ ही एफएसएल टीम को भी बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। एंबुलेंस भाड़ा विवाद से जुड़ा बताया जा रहा सूत्रों के अनुसार, इस घटना का संबंध बीते 19 जुलाई को सदर अस्पताल सीवान के मुख्य गेट के पास हुए एंबुलेंस भाड़ा विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। उस दौरान हुए विवाद में रोहित कुमार ने प्रदीप नामक युवक को गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस दबाव के बाद रोहित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था और तब से वह जेल में बंद था। बुधवार को ही वह जमानत पर जेल से बाहर निकला था और महज 24 घंटे के भीतर उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा पीड़ित रोहित ने इस फायरिंग कांड में प्रदीप को मुख्य आरोपी बनाया है, जो फिलहाल पुलिस जांच के घेरे में है। वहीं, थाना प्रभारी आशुतोश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News