दरभंगा में आज बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका:जॉब कैंप का आयोजन, सैलरी के साथ मिलेगी रहने की सुविधा, 100 पदों पर होगी नियुक्ति

Aug 30, 2025 - 08:30
 0  0
दरभंगा में आज बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका:जॉब कैंप का आयोजन, सैलरी के साथ मिलेगी रहने की सुविधा, 100 पदों पर होगी नियुक्ति
दरभंगा में श्रम संसाधन विभाग की ओर से बिहार सरकार पटना के देखरेख में आज जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय (रामनगर आई.टी.आई. के पास) स्थित कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। इस जॉब कैम्प में Midland Microfin Ltd. की ओर से फील्ड ऑफिसर के 100 पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके लिए 12वीं उत्तीर्ण महिला व पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पुरुष अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 29 साल निर्धारित की गई है। वैध चालक लाइसेंस होना जरुरी कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,000 मासिक वेतन के साथ-साथ मुफ्त आवास, पी.एफ., ई.एस.आई., इंसेंटिव और फ्यूल खर्च की सुविधा दी जाएगी। नियुक्ति के बाद चयनित उम्मीदवारों की तैनाती दरभंगा में ही की जाएगी। हालांकि, अभ्यर्थी के पास दो पहिया वाहन और वैध चालक लाइसेंस होना जरुरी है। नियोजनालय ने बताया कि इस जॉब कैम्प में भाग लेना पूरी तरह से निशुल्क है, लेकिन इच्छुक अभ्यर्थियों का नियोजनालय में निबंधन होना जरूरी है। उम्मीदवार भारत सरकार के NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर या सीधे नियोजनालय कार्यालय आकर निबंधन करा सकते हैं। जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो 5 व अन्य जरूरी प्रमाणपत्र की छायाप्रति साथ लानी होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News