शंभूगंज में कुत्ते को लेकर विवाद:युवक और उसकी मां से मारपीट, पीड़ित ने थाने में की शिकायत

Aug 30, 2025 - 04:30
 0  0
शंभूगंज में कुत्ते को लेकर विवाद:युवक और उसकी मां से मारपीट, पीड़ित ने थाने में की शिकायत
बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में शुक्रवार शाम एक कुत्ते को लेकर हुए विवाद में हथियार दिखाकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शाम 5 बजे की है, जब लालजीत कुमार अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे। इसी दौरान छोटू यादव अपने कुत्ते के साथ वहां से गुजर रहे थे। छोटू ने लालजीत से कुत्ते को आगे लाने को कहा। लालजीत के विरोध करने पर दोनों में विवाद हो गया। छोटू यादव ने हथियार दिखाकर लालजीत कुमार के साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। जब लालजीत की मां बबीता देवी अपने बेटे को बचाने पहुंची, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित लालजीत कुमार अपने पिता सुभाष चंद्र प्रसाद के साथ शंभूगंज थाना पहुंचे। उन्होंने छोटू यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और घटना का वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंपा। वहीं आरोपी छोटू यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि यह उन्हें फंसाने की साजिश है। थाना अध्यक्ष सुभाष मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News