नवादा में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दो समुदायों में तनाव:पथराव और नारेबाजी से बिगड़ा माहौल, पुलिस की देरी से लोगों में गुस्सा

Aug 30, 2025 - 00:30
 0  0
नवादा में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दो समुदायों में तनाव:पथराव और नारेबाजी से बिगड़ा माहौल, पुलिस की देरी से लोगों में गुस्सा
नवादा। जिले के रोह प्रखंड में शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। अचानक एक समुदाय के लोगों ने बैनर-पोस्टर फाड़ते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और फिर पथराव कर दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत रोह थाना प्रभारी अविनाश कुमार को सूचना दी। लेकिन थाना से यह जवाब मिला कि फोर्स और गाड़ी की कमी है, सिर्फ 112 बाइक यूनिट भेजी जाएगी। करीब एक घंटे तक कोई पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। आवेदन देने के बाद भी सुरक्षा नहीं अर्चना क्लब के अध्यक्ष सनोज कुमार ने बताया कि 23 अगस्त को ही पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया था और 10 लोगों का आधार कार्ड भी जमा किया गया था। इसके बावजूद न तो कलश यात्रा में और न ही घटना के समय पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। SP की पहल से काबू पाया गया स्थिति गंभीर होती देख एसपी अभिनव विमान को सूचना दी गई। इसके बाद नवादा नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है और इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है। दुकानदारों में दहशत स्थानीय दुकानदार मेराज आलम ने बताया कि पथराव शुरू होते ही बाजार की दुकानें बंद होने लगी थीं। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते एसपी ने फोर्स नहीं भेजा होता तो माहौल और बिगड़ सकता था। घटना के 12 घंटे बाद भी सड़कों पर पथराव के पत्थर बिखरे पड़े थे। पुलिस का दावा- सबकुछ सामान्य वहीं, ASI मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं हुई। पुलिस समय पर पहुंच गई थी और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि फिलहाल माहौल पूरी तरह शांत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News