मोदी को गाली देने पर नित्यानंद राय का पलटवार:बक्सर में बोले-विपक्षी गठबंधन रावण-कौरव की तरह, गरीब का बेटा PM बना तो जल रहे

Aug 30, 2025 - 00:30
 0  0
मोदी को गाली देने पर नित्यानंद राय का पलटवार:बक्सर में बोले-विपक्षी गठबंधन रावण-कौरव की तरह, गरीब का बेटा PM बना तो जल रहे
बक्सर। ऐतिहासिक किला मैदान में शुक्रवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद समेत विपक्षी दलों को एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बनना हजम नहीं हो रहा है। राय ने कहा, “लालू यादव, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव परेशान हैं कि गरीब परिवार से निकला नरेंद्र मोदी आज देश चला रहा है। जब तक मोदी हैं, वही प्रधानमंत्री रहेंगे।” मां को गाली देने वालों का अंत तय- राय केंद्रीय मंत्री ने हाल के विवाद पर कहा कि कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने भावुक होकर कहा, “मां किसी की भी हो, मां मां होती है। देश की मां को गाली देने वाले का अंत रावण, कौरव और कंस की तरह होगा।” राहुल पर सीधा हमला राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राय ने कहा कि वे अपने देश की जनता पर भरोसा नहीं करते और सलाह लेने के लिए “इटली, चीन और पाकिस्तान” जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष वोट चोरी का मुद्दा उठाकर जनता को गुमराह कर रहा है, जबकि चुनाव आयोग पहले ही इसे झूठा साबित कर चुका है। भ्रष्टाचार पर बरसे नित्यानंद राय ने विपक्ष पर भ्रष्टाचार को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने “वोट चोरी, कोयला चोरी, रेल चोरी, हेलिकॉप्टर घोटाला, चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, यहां तक कि वर्दी और खून तक की चोरी” की है। ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस को घेरा सम्मेलन में भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन के नेता अब चुनाव आयोग के खिलाफ जनता को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा, “2020 विधानसभा और 2024 लोकसभा में बक्सर से भाजपा हारी, लेकिन इस बार जनता कांग्रेस को हराकर उसकी जमानत जब्त कराएगी।” बक्सर से जमीन वापस लेने की तैयारी गौरतलब है कि एनडीए को बक्सर जिले में पिछले दो विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। सम्मेलन के जरिए नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और जनता से अपील की कि बक्सर की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को जिताकर मोदी सरकार को और मजबूत करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News