बेतिया मेंसSC-ST अत्याचार निवारण समिति की बैठक:डीएम बोले-  पीड़ितों को वित्तीय लाभ और नियुक्तियों में देरी बर्दाश्त नहीं

Aug 30, 2025 - 00:30
 0  0
बेतिया मेंसSC-ST अत्याचार निवारण समिति की बैठक:डीएम बोले-  पीड़ितों को वित्तीय लाभ और नियुक्तियों में देरी बर्दाश्त नहीं
बिहार के बेतिया में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पीड़ितों को मिलने वाले वित्तीय लाभ, पेंशन भुगतान और नियुक्तियों की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 में हत्या के 4 मामलों में पीड़ित परिवारों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है। 43 पेंशनधारियों को नियमित भुगतान जारी है। पिछली बैठक से अब तक 229 लाभार्थियों को प्रथम और द्वितीय किस्त के रूप में 1 करोड़ 59 लाख 47 हजार 800 रुपये का भुगतान किया गया है। नियम 15 (1)(घ) के तहत 6 मामलों में लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उनकी ज्वाइनिंग करा दी गई है। जिला पदाधिकारी ने विशेष लोक अभियोजक को लंबित मामलों में तेजी से कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को त्वरित न्याय और सहायता मिलनी चाहिए। वित्तीय लाभ, पेंशन और रोजगार में किसी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बगहा के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। समिति के सदस्यों ने रखी गई समस्याओं पर डीएम ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News