एनडीए कार्यकर्ताओं में हंगामा पर जनसुराज नेता का तंज:शिवहर में बोले- सरकार से लोग नाराज, जनता जगह-जगह कर रही विरोध

Aug 29, 2025 - 20:30
 0  0
एनडीए कार्यकर्ताओं में हंगामा पर जनसुराज नेता का तंज:शिवहर में बोले- सरकार से लोग नाराज, जनता जगह-जगह कर रही विरोध
शिवहर में समाहरणालय मैदान पर आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन अव्यवस्थित हो गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और नारेबाजी शुरू हो गई। जन सुराज पार्टी के जिला मुख्य प्रवक्ता राघवेंद्र कुमार ने इस घटना पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता सरकार की नीतियों से खुश नहीं हैं। राघवेंद्र कुमार ने बिहार में मंत्रियों की गाड़ियों पर हुए हमलों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राज्य में मंत्री और विधायक जनता के विरोध का सामना कर रहे हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए राघवेंद्र कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार का जनसमर्थन घट रहा है। उन्होंने बिहार में राजनीतिक बदलाव की संभावना जताई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News