पश्चिम बंगाल में बेगूसराय की टीम ने हासिल की जीत:मुर्शिदाबाद में किया 'एक और युद्ध शांति के लिए' का नाटक; कहा- मेहनत से मिला अवॉर्ड
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित बरहामपुर में अखिल भारतीय नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी की टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। सुह्रद के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में आकाश गंगा रंग चौपाल को यह सम्मान मिला। समारोह में सचिव व निर्देशक गणेश गौरव के निर्देशन में एक और युद्ध शांति के लिए नाटक की प्रस्तुति की गयी थी। जिसके बाद आकाश गंगा के नाम सात सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार की घोषणा किया गया। आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. कुंदन कुमार ने नाटक में साथ परिवार, समाज और राष्ट्र सत्ता के लिए संघर्ष दिखाया गया। पश्चिम बंगाल की ज्यूरी ने जहां नाटक एक और युद्ध शांति के लिए को सर्वश्रेष्ठ नाटक का अवॉर्ड दिया। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और नाट्य संगीत के लिए गणेश गौरव को भी पुरस्कृत किया गया है। जबकि, श्रेष्ठ अभिनेता के रूप में कुणाल कुमार, श्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए साक्षी कुमारी, श्रेष्ठ प्रकाश के लिए रवि वर्मा को और श्रेष्ठ पार्श्व संगीत के लिए आनन्द कुमार को पुरस्कार दिया गया। कलाकारों की मेहनत से यह सफलता मिली सचिव गणेश गौरव ने बताया कि कलाकारों की मेहनत से यह सफलता मिल पाई है। उन्होंने कहा कि नाटक में मंच पर मनीष कुमार, रोहित वर्मा, कुणाल कुमार, राजू कुमार, अंकित कुमार, कुणाल कुमार, राधे कुमार, कविता कुमारी, साक्षी कुमारी, आंचल कुमारी, सृष्टि कुमारी, पल्लवी कुमारी की भूमिका सराहनीय रही। नाटक में संगीत आनंद कुमार, दिनेश दिवाना और सेट पर शिव कुमार काम कर रहे थे। आकाश गंगा की इस उपलब्धि पर तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, जिला खेल महासंघ अध्यक्ष के सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, संजय कुमार ललन, मुख्य पार्षद बबिता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार एवं डॉ. अमित रौशन आदि ने बधाई दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0