मोतिहारी में परिवहन विभाग का ESI गिरफ्तार:ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, न्यायिक हिरासत में भेजा

Dec 14, 2025 - 20:30
 0  0
मोतिहारी में परिवहन विभाग का ESI गिरफ्तार:ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, न्यायिक हिरासत में भेजा
मोतिहारी में ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने परिवहन विभाग के एक प्रवर्तन अवर निरीक्षक (ESI) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को मिली शिकायत के बाद की गई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार प्रकाश ने एसपी से शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि परिवहन विभाग के ईएसआई द्वारा मालवाहक गाड़ी से ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी। सात हजार रुपए और तीन हजार रुपए नकद वसूले थे शिकायतकर्ता ने बताया कि संबंधित अधिकारी ने फोन-पे के माध्यम से सात हजार रुपए और तीन हजार रुपए नकद वसूले थे। उन्होंने फोन-पे का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सबूत के तौर पर उपलब्ध कराया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान, उस रात ड्यूटी पर तैनात परिवहन विभाग के सभी अधिकारियों को पिपरा कोठी थाना बुलाया गया। थाना परिसर में पीड़ित से आमना-सामना कराने पर, अवैध वसूली करने वाले अधिकारी की पहचान प्रवर्तन अवर निरीक्षक हरि शंकर कुमार के रूप में हुई। पहचान के बाद आरोपी ईएसआई ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया पुलिस के मुताबिक, पहचान के बाद आरोपी ईएसआई ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद परिवहन विभाग में हलचल है। पुलिस ने कहा है कि भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। आम लोगों से भी अपील की गई है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी अवैध वसूली करता है, तो बिना किसी डर के पुलिस को सूचित करें, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News