अररिया में बिल्ली और जहरीले सांप में भिड़ंत VIDEO:2.5 फीट लंबे सांप को घर में घसीटा, बच्ची बोली- मुझे अपनी बिल्ली से बहुत लगाव है

Aug 17, 2025 - 20:30
 0  0
अररिया में बिल्ली और जहरीले सांप में भिड़ंत VIDEO:2.5 फीट लंबे सांप को घर में घसीटा, बच्ची बोली- मुझे अपनी बिल्ली से बहुत लगाव है
अररिया के जयप्रकाश नगर में रविवार दोपहर एक पालतू बिल्ली और जहरीले सांप के बीच भिड़ंत हो गई। बिल्ली जंगल से करीब 2.5 फीट लंबे सांप को जबड़े में दबाकर घर के अंदर ले आई। इसके बाद चौकी के नीचे उसे पटक-पटककर मारने लगी। पंजों-दांतों से हमला, सांप ने भी किया पलटवार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिल्ली लगातार पंजों और दांतों से सांप पर हमला करती रही। सांप भी कई बार फुफकारते हुए पलटवार करता दिखा। यह नजारा देखकर आसपास के लोग दंग रह गए और उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। 8 साल की बच्ची बोली- बिल्ली से बहुत लगाव है बिल्ली की मालकिन 8 वर्षीय संवेदना ने बताया कि, उसे अपनी बिल्ली से बहुत प्यार है। पहले भी एक बार उसकी बिल्ली ने सांप को घर से भगा दिया था। संवेदना ने कहा- “इस बार बिल्ली सांप को घर के अंदर ले आई, तब मैं डर गई।” सांप को जंगल की ओर भगाया गया काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बिल्ली और सांप को अलग किया। इसके बाद सांप को जंगल की ओर भगा दिया गया। लेकिन थोड़ी देर बाद बिल्ली सुस्त पड़ गई, जिससे लोगों को आशंका हुई कि कहीं उसे सांप ने काट तो नहीं लिया। फिलहाल, बिल्ली की स्थिति को लेकर चिंता बनी हुई है। इस अनोखी घटना का वीडियो को देख लोग हैरानी जता रहे हैं कि इतनी छोटी सी बिल्ली ने जहरीले सांप से मुकाबला कर लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News