हसनपुरा में वोटरों को किया गया जागरूक
भास्कर न्यूज | हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न बूथों पर रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ईवीएम प्रशिक्षण वैन जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। जहां जिला टीम ने प्रखंड के विभिन्न बूथों पर जाकर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) के प्रयोग को लेकर लोगों को प्रशिक्षित किया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे जिला मास्टर ट्रेनर रूपेश कुमार राय और कार्यपालक सहायक सादिक हुसैन ने बीएलओ की उपस्थिति में मतदाताओं को ईवीएम की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाताओं विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से परिचित कराना है, ताकि वे बिना किसी संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। वही टीम ने बूथ संख्या 155 से 169 तक, जिनमें पुस्तकालय भवन गायघाट, पंचायत भवन धनौती दारोगा नगर, उसरी मध्य विद्यालय, मकतब उसरी बुजुर्ग समेत कई अन्य केंद्र शामिल थे, पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बीएलओ बबन यादव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, जमा अहमद रिजवी, कमलेश कुमार राम, सोहेल अख्तर, बृज कुमार साह, उदय नारायण सिंह, संजीत कुमार, संजीत उपाध्याय, शहजाद अली सहित अन्य उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0