लखीसराय में बिना नक्शा पास कराए बन रहे मकान:नगर परिषद करेगी कार्रवाई, अवैध निर्माण कराने वालों की लिस्ट तैयार

Aug 26, 2025 - 12:30
 0  0
लखीसराय में बिना नक्शा पास कराए बन रहे मकान:नगर परिषद करेगी कार्रवाई, अवैध निर्माण कराने वालों की लिस्ट तैयार
लखीसराय में बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण का सिलसिला तेज हो गया है। जिले के विभिन्न इलाकों में लोग भवन निर्माण अधिनियम की अनदेखी कर रहे हैं। नगर परिषद से नक्शा पास कराना अनिवार्य होने के बावजूद लोग खुलेआम निर्माण कार्य में जुटे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, नगर परिषद की ओर से जारी नोटिस का कोई असर नहीं हो रहा है। इससे नियम तोड़ने वालों का हौसला बढ़ता जा रहा है। शहरवासियों का कहना है कि यह स्थिति न केवल शहर की सुंदरता को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि यातायात और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी खतरा बन सकती है। नक्शा पास कराने में लिया जाता सिर्फ सरकारी शुल्क नगर परिषद के पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। इसमें केवल सरकारी शुल्क ही लिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति घूस या परेशानी का सामना करता है, तो वह सीधे नगर परिषद कार्यालय में शिकायत कर सकता है। अवैध निर्माण करने वालों की बनाई जा रही लिस्ट अवैध निर्माण करने वालों की लिस्ट बनाई जा रही है। नगर परिषद जल्द ही इन लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी। शहरवासियों ने प्रशासन से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है, ताकि अवैध निर्माण पर रोक लगाई जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News