मारवाड़ी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के खिलाफ छात्रों का अनशन:छात्र युवा शक्ति संगठन का आरोप, बीसीए विभाग में बिना पात्रता पढ़ा रहे वारिस

Sep 1, 2025 - 16:30
 0  0
मारवाड़ी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के खिलाफ छात्रों का अनशन:छात्र युवा शक्ति संगठन का आरोप, बीसीए विभाग में बिना पात्रता पढ़ा रहे वारिस
भागलपुर में मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए विभाग में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी वारिस अहमद के खिलाफ छात्र युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता सोमवार से आमरण अनशन पर बैठ गए। संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर में डेरा डाल दिया है। छात्रों का आरोप है कि वारिस अहमद के पास विभाग में पढ़ाने की योग्यता ही नहीं है। छात्रों ने कहा कि बीसीए विभाग में पढ़ाने के लिए मास्टर डिग्री अनिवार्य है, जबकि वारिस अहमद के पास मास्टर डिग्री नहीं है। इसके बावजूद उन्हें गेस्ट फैकल्टी के रूप में नियुक्त किया गया है। छात्रों का आरोप यह भी है कि किसी समस्या को लेकर मिलने पर वे गाली-गलौज करते हैं। छात्र युवा शक्ति संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार कॉलेज प्राचार्य को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी। इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे नाराज होकर छात्रों ने आमरण अनशन शुरू किया है। सत्यम ने कहा जब तक वारिस अहमद को बीसीए विभाग से बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक अनशन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर छात्र बड़ी संख्या में जुटे हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News