बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी : डीएम
भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी जिले में खेल प्रतिभाओं को मंच देने और बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में किया गया। उद्घाटन डीएम रिची पांडेय और एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21 अगस्त 2025 तक किया जाएगा, जिसमें अंडर–14 एवं अंडर16 आयु वर्ग के छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन अवसर पर डीएम रिची पांडेय ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। डीएम ने कहा कि अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक प्रवृत्ति बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है। उन्होंने खेल शिक्षकों और प्रशिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों में खेल के प्रति आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार करें ताकि भविष्य में वे जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। डीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें केवल जीत पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए, बल्कि अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए। खेल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और छोटे स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। एसपी अमित रंजन ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों को नशामुक्त और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करती हैं। खेल से टीम भावना, धैर्य और परिश्रम की आदत विकसित होती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में मोबाइल और टीवी की बढ़ती लत बच्चों के लिए चुनौती बन चुकी है। ऐसे में खेल ही सबसे बेहतर साधन है, जो बच्चों को नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर कर सकारात्मक सोच की ओर अग्रसर करता है। एसपी ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। एथलेटिक्स व साइक्लिंग के अलावा तीन किमी रेस प्रतियोगिता भी होगी खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स और साइक्लिंग खेल विधाओं की स्पर्धाएं रखी गई हैं। अंडर–14 वर्ग के लिए क्रिकेट थ्रो बॉल, 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़ और लंबी कूद का आयोजन किया जाएगा। अंडर 16 वर्ग में क्रिकेट थ्रो बॉल, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ और लंबी कूद की प्रतियोगिता होगी। साइक्लिंग प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 16 बालक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर और बालिका वर्ग के लिए 3 किलोमीटर रोड रेस रखी गई है। प्रत्येक प्रखंड से बालक–बालिका वर्ग के एक एक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0