जहानाबाद में RJD का युवा संवाद:अब्दुल बारी सिद्दीकी का ललन सिंह पर तंज, बोले- वे झूठे केस करने में माहिर हैं

Aug 14, 2025 - 00:30
 0  0
जहानाबाद में RJD का युवा संवाद:अब्दुल बारी सिद्दीकी का ललन सिंह पर तंज, बोले- वे झूठे केस करने में माहिर हैं
जहानाबाद में राजद द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र और जदयू पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को आगामी चुनाव के लिए तैयार करना है। डिग्री को लेकर उठाए जा रहे स वाल पर बोले ललन सिंह पर तंज कसते हुए सिद्दीकी बोले— "वे झूठे केस दर्ज कराने में माहिर हैं।" पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की डिग्री को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा— "संविधान में चुनाव लड़ने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं। अगर यह शर्त लगाई जाए तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुर्सी छोड़नी होगी।" सिद्दीकी ने कहा कि राजद कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चल रही है और गरीब व अत्यंत पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना ही पार्टी का लक्ष्य है। बिहार में परिवर्तन की लहर - राजद नेत्री राजद नेत्री संजू कोहली ने कहा कि युवाओं और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी साफ संकेत देती है कि बिहार में परिवर्तन की लहर है। इस मौके पर आभा रानी, सुदय यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News