जमुई​​​​​​​ के बरहट थाने में निकला किंग कोबरा:सांप विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू, जंगली इलाके में छोड़ा गया

Aug 6, 2025 - 12:30
 0  0
जमुई​​​​​​​ के बरहट थाने में निकला किंग कोबरा:सांप विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू, जंगली इलाके में छोड़ा गया
जमुई के बरहट थाने में मंगलवार की देर रात एक किंग कोबरा निकल आया। इससे थाना परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने तुरंत सांप विशेषज्ञ को बुलाया। विशाल किंग कोबरा का रूद्र रूप देखकर थानाध्यक्ष ने हाथ जोड़कर कहा, "क्षमा भोलेनाथ, गलती माफ किया जाए।" थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात सभी जवान अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। तभी कुछ जवानों के शोर मचाने की आवाज सुनाई दी। जब वे पहुंचे तो पता चला कि एक बड़ा किंग कोबरा मौजूद है। 1 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल सांप विशेषज्ञ के अनुसार, यह कोबरा 10 साल से अधिक पुराना और काफी खतरनाक था। इसके काटने के कुछ मिनट बाद ही पीड़ित की मौत हो सकती है। सांप के कारण थाना परिसर में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। बाद में सांप विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया। बुधवार की सुबह इसे कुकुरझप डैम स्थित जंगली इलाके में छोड़ दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News