गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग 9वीं की छात्रा से चाकू की नोक पर 5 बार रेप किया गया। छठी बार पीड़िता की शोर मचाने पर 26 वर्षीय आरोपी भाग गया। इस घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि 26 अगस्त को उसकी मां नानी की तबीयत खराब होने पर मामा के घर गई हुई थी। इसी बीच आरोपी किशोरी को अकेला देख घर में घुस गया। उसने चाकू का भय दिखाकर रेप करने का प्रयास किया। लेकिन शोर मचाने के बाद वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। 6 महीने से परेशान कर रहा था युवक पीड़ित ने बताया कि आरोपी 28 फरवरी 2025 से मेरा पीछा कर रहा था। जब भी मैं स्कूल जाने के लिए घर से निकली वो मुझे परेशान करता था। वो जबरदस्ती मुझे फोन पर बात करने को कहता था। मेरे मना करने पर वो चाकू दिखाकर कहता था तुम मुझसे बात करो नहीं तो तुम्हारे मम्मी-पापा को जान से मार देंगे। इसके बाद मैं मां को सब कुछ बताई थी। मां ने उसके परिवार के लोगों से शिकायत की, कुछ दिन तक मामला शांत रहा। लेकिन फिर वह परेशान करने लगा। इसके बाद वह मेरे घर तक पहुंच गया। उसका घर मेरे घर से 50 मीटर की दूरी पर है। मैं अपने घर मां के साथ अकेली रहती हूं। मां जब भी कही बाहर जाती थी, वह मेरे घर पहुंच जाता था। चाकू का भय दिखाकर मेरे साथ गलत काम करता था। 5 बार बनाया शारीरिक संबंध पिछले 24 अगस्त को भी मेरे घर पहुंचा और चाकू के भय दिखाकर गलत काम किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी उसके साथ पांच बार रेप कर चुका है। लेकिन, पूरा परिवार भयभीत होकर चुप रहा क्योंकि वह सबको जान से मार देने की धमकी देता था। छठी बार 26 तारीख को भी घर आया और चाकू का भय दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन मेरे शोर मचाने पर वह भाग गया। जाते जाते जान से मारने की धमकी दिया। इसके बाद से मेरा स्कूल जाना छूट गया। मेरी पढ़ाई बंद हो गई है। मुझे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। आरोपी की तलाश जारी विजयीपुर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर 29 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।