खाद उर्वरक विक्रेताओं के बीच स्मार्ट पॉस मशीन का वितरण

Sep 1, 2025 - 04:30
 0  0
खाद उर्वरक विक्रेताओं के बीच स्मार्ट पॉस मशीन का वितरण
सीवान| जिले के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को नयी तकनीक से लैस एल-वन वर्जन पॉश मशीन के माध्यम से उर्वरक की बिक्री करना हैं।इसको लेकर समय निर्धारित किया गया है। जिन्हें नये वर्जन का पॉश मशीन आवंटित हो गया है, उन्हें नये वर्जन के मशीन से उर्वरक वितरित करनी है। जिससे कालाबाजारी पर रोक लगेगी और खाद वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी। संयुक्त जिला कृषि भवन में 53 एल वन (स्मार्ट) पाश मशीन का वितरण लगभग 600 खाद-उर्वरक दुकानदारों के बीच किया गया, साथ ही पुराने पाश मशीनों को वापस लिया गया। दुकानदारों को स्मार्ट पाश मशीन के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि पहले खाद कारोबारियों के पास एल शून्य पाश मशीन थी, जिसमें अंगूठा लगाकर खाद बेची जाती थी। नए वर्जन की 53 एल वन (स्मार्ट) पाश मशीनें अधिक अपडेटेड हैं। ये मशीनें खाद वितरण में पारदर्शिता लाने, किसानों तक सही पहुंच सुनिश्चित करने और सब्सिडी सीधे उनके खातों में ट्रांसफर करने में मदद करेंगी, जिससे कालाबाजारी रुकेगी। किसानों को अपनी उंगली का निशान (बायोमेट्रिक डेटा) और तस्वीर देना होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News