BLO पर मतदाता सूचि से नाम हटाने का आरोप:औरंगाबाद में दंपती ने कहा- जमीन विवाद के कारण वोट का अधिकार छीन रहे, रुपए भी मांगे

Aug 12, 2025 - 12:30
 0  0
BLO पर मतदाता सूचि से नाम हटाने का आरोप:औरंगाबाद में दंपती ने कहा- जमीन विवाद के कारण वोट का अधिकार छीन रहे, रुपए भी मांगे
औरंगाबाद में आरोप है कि पहले से चल रहे विवाद के कारण बीएलओ ने अपने पड़ोसियों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया है। मामला प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत बजरही गांव से जुड़ा है। गांव के रहने वाले असगर अली और उसकी पत्नी शकीला बानो ने गांव के बीएलओ तनवीर पर जानबूझ कर मतदाता सूची से नाम काटने का आरोप लगाया है। एसआइआर का फॉर्म नहीं मिलने पर वे बीएलओ के पास गए और फॉर्म मांगा। बीएलओ तनवीर ने सारा फॉर्म उन्हें दे दिया और कहा कि अपने नाम का फॉर्म खुद ढूंढ लो। असगर ने फॉर्म के बंडल में अपने नाम का फॉर्म ढूंढा, लेकिन उसे नहीं मिला। पूछने पर भी बीएलओ ने बताया कि तुम्हारा फॉर्म क्यों नहीं आया, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। तुम्हें जहां जाना है, जाओ। इसके बाद दंपती ने कुटुंबा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार से मुलाकात की। उन्होंने 31 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति में आपका नाम जुड़वाने की बात कही । दंपती का आरोप है कि इसके बावजूद भी उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुटा है। 15 साल से घर बनाकर गांव में रहे असगर ने बताया कि उसका पैतृक घर टंडवा में है। लेकिन पिछले 15 वर्षों से वह मकान बनाकर बजराही गांव में रह रहे है। पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों पति-पत्नी ने मतदान किया था। लेकिन, कब उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिली। पहले से बीएलओ तनवीर के साथ उनका जमीन विवाद चल रहा है। इसी कारण साजिश के तहत बीएलओ की ओर से मतदाता सूची से उनका नाम गायब कर दिया गया। उसने यह भी बताया है कि हो सकता है कि पैतृक घर टंडवा में पिता व अन्य रिश्तेदारों ने उसका नाम वहां के मतदाता सूची में जुड़वा दिया हो। लेकिन वह 15 साल से वहां वोट देने नहीं गए है। पत्नी शकीला बानो का नाम टंडवा या अन्य किसी भी दूसरे जगह पर मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। इसके बावजूद भी दुश्मनी साधने को लेकर दोनों पति पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। मृत घोषित कर नाम हटाने का लगाया आरोप असगर की पत्नी शकीला बानो ने आरोप लगाया कि बीएलओ ने जानबूझकर पति-पत्नी को मृत घोषित कर उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया । इसके अलावा भी उसने बीएलओ पर कई गंभीर आरोप लगाई है। बताया कि बच्चों को स्कूल भेजती हूं, तो वहां भी मेरे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करता है। इसके अलावा गांव में रहने देने के एवज में ₹50,000 की मांग करता है। अंबा थाना में भी आवेदन देकर इसकी शिकायत की गई है। बीएलओ बोले- नाम कैसे कटा, जानकारी नहीं इस संबंध में बीएलओ ने बताया कि उनका नाम कैसे कटा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। पिछले दिनों मृत और दोहरी प्रविष्टि वाले लोगों का नाम काटा जा रहा था। इस दौरान दो-दो जगह नाम वाले व्यक्ति का नाम एक जगह से काटा जा रहा था। इस दौरान ही तनवीर का नाम कटा होगा। लेकिन उसके नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है। इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि बजराही गांव में दंपती का वोटर लिस्ट से नाम काटने का मामला आया था। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News