जमालपुर में एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन:मंत्री प्रेम कुमार बोले- मोदी-नीतीश की लहर से जमालपुर में एनडीए की जीत तय

Aug 31, 2025 - 00:30
 0  0
जमालपुर में एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन:मंत्री प्रेम कुमार बोले- मोदी-नीतीश की लहर से जमालपुर में एनडीए की जीत तय
मुंगेर के जमालपुर रामपुर स्थित योगी बाबा मैदान में शनिवार को एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें भाजपा, जदयू, लोजपा (आर), हम और रालोमो के कार्यकर्ता शामिल हुए। सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज समेत कई नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरूण कुमार पोद्दार ने की। जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कार्यक्रम का संचालन किया। मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में मोदी-नीतीश की लहर चल रही है। उन्होंने 2005 का जिक्र करते हुए कहा कि राजद के कुशासन से तंग आकर जनता ने एनडीए को चुना था। सुशासन का सपना एनडीए ने हकीकत में बदला। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश कुमार पर लोगों का भरोसा अटूट है। एनडीए का मकसद सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर विपक्ष को हराना है। एमएलसी लालमोहन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका विकास सबका साथ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के विजन ने बिहार को नई दिशा दी है। कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News